Bihar

सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में दवा सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

पूर्वी चंपारण, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फार्मा कोविजिलेंस सप्ताह के दौरान शुक्रवार को मोतिहारी स्थित सीकरीया फार्मेसी कॉलेज के कॉन्फ्रेन्स हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह सुप्रसिद्ध डॉ आशुतोष शरण, सीकरीया फार्मेसी कॉलेज के सचिव सह भाजपा युवा नेता यमुना सीकरीया तथा सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा.अतुल कुमार एवं उप प्रचार्या प्रीति दूबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जविल कर किया।

मौके पर श्री सिकरिया ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। सीकरीया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वस्थ जीवन से समृद्ध भारत निर्माण के लिए ऐसे आयोजन कर जागरूकता लाने पर बल दिया है। वही डॉ आशुतोष शरण ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का यह पहला आयोजन है,जहां प्रधानमंत्री मोदी के आह्रान पर नेतृत्व में राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।जिसका उद्देश्य दवाओ के प्रतिकुल असर से आम जनता को बचाया जा सके,आम लोग दवा का सुरक्षित उपयोग कर सके।

उन्होने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व मेंफार्मेसी को इतना ऊँचाई पर ले जाया गया है कि विश्व में भारत की पहचान बनी है, तथा पहले फार्मेसी की पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता था। अब यहाँ कॉलेज हो जाने से बड़ी सुविधा हुई है। उन्होने छात्रों को प्रेरित किया कि आप लोग इसमें बहुमूल्य योगदान दें। कार्यक्रम को डॉ अतुल कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी छात्रो के द्वारा किये गये विभिन्न खेलो का अयोजन में विजेता छात्रो को ट्राॅफी व प्रमाण पत्र भी दिये गये।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top