
— प्रतिभागियों को कुलपति ने किया सम्मानित,बोले—प्रतिभाओं से ही संस्था का गौरव
वाराणसी,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षान्तोत्सव के पूर्व शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 चुनौतियां एवं संभावनाएं विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रतिभाओं से ही हमारे विश्वविद्यालय का गौरव है । युवा प्रतिभागियों को इसी तरह जीवन में आने वाली चुनौतियों से न घबराते हुए आगे बढ़ते रहना है। युवा जीवन में नवीन अन्वेषण करते रहें।
संगोष्ठी में सर्वोत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुतिकरण के लिए शोध छात्र अनुराग पांडेय (सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय),सन्यासी संस्कृत महाविद्यालय में प्रवक्ता (साहित्य) डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, और डॉ. विवेक पाण्डेय प्रवक्ता (व्याकरण) पंचायती संस्कृत महाविद्यालय मुण्डेरवां – बस्ती को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा व संगोष्ठी की संयोजक बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रो.विशाखा शुक्ला ने शोध छात्रों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो.सुधाकर मिश्र, प्रो.हीरक कांत चक्रवर्ती, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो.शैलेश मिश्रा, डॉ विशाखा शुक्ला सहित सभी अध्यापकों ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
