Madhya Pradesh

मप्र उर्दू अकादमी द्वारा साहित्य में अनुवाद परम्परा विषय पर आधारित सेमिनार एवं काव्यांजलि गुरुवार को

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी

भोपाल, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में उर्दू एवं अन्य भाषाओं का अन्तर्सम्बन्ध के अंतर्गत साहित्य में अनुवाद परम्परा विषय पर आधारित सेमिनार एवं काव्यांजलि का आयोजन गुरुवार, 27 नवम्बर 2025 को शाम 5 बजे से महादेवी वर्मा हॉल, हिन्दी भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा, भोपाल में किया जाएगा।

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बुधवार को कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम साहित्य में अनुवाद परम्परा पर आधारित है जिसमें प्रख्यात साहित्यकार डॉ. तकी आबिदी (कनाडा), इक़बाल मसूद (भोपाल)) दिनेश मालवीय (भोपाल) एवं स्तुति अग्रवाल (सिरोंज) अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही काव्यांजलि के अंतर्गत विशेष प्रस्तुति के तहत मजाज आशना (बुरहानपुर) मेघदूत के काव्यात्मक उर्दू अनुवाद से चयनित अंश एवं हाशिम रजा जलालपुरी (रामपुर) कबीर और मीराबाई के काव्यात्मक उर्दू अनुवाद से चयनित अंश प्रस्तुत करेंगे। डॉ. नुसरत मेहदी भोपाल के सभी साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत