CRIME

सिरसा: खेड़ी माइनर में मिला महिला का अर्धनग्न शव

सिरसा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव खेड़ी के पास खेड़ी माइनर में एक महिला का शव मिला है। कागदाना चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है ।

ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार को उन्होंने खेड़ी माइनर में एक महिला का अर्धनग्न शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कागदाना पुलिस चौकी में कार्यरत एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि खेड़ी माइनर में खेड़ी गांव के रकबे में नहर में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव पड़ा है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को माइनर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा पहुंचाया। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 30 वर्ष के आसपास है। मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा महिला की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सूचना की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top