Haryana

रोहतक में सेल्फी प्वाइंट बोर्ड को युवकों ने तोड़ा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फोटो कैप्शन 28आरटीके2ः जाट कालेज के पास लगे आई लव रोहतक के सेल्फी प्वाईट बोर्ड को तोड़ते युवक सीसीटी कैमरे में कैद।

रोहतक, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर आई लव रोहतक सेल्फी प्वाईंट बोर्ड बनाए है। जाट कालेज के सामने लगे सेल्फी प्वाइंट को कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था, जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक पहले गाड़ी खड़ी करके शराब पी रहे है और इसके बाद सेल्फी प्वाईट को तोड़ते दिख रहे है। पीजीआई थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था।

अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी युवकों की पहचान करने में लगी है। नगर निगम कमिश्रर आनंद कुमार ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इंदौर सिटी की तर्ज पर रोहतक शहर का विकास किया जा रहा है। इसी के तहत नगर निगम द्वारा शहर में अलग अलग स्थान चयनित किए गए है, जहां आई लव रोहतक के बोर्ड लगाए गए है, ताकि शहर की सुंदरता को चार चांद लगे और लोग इन बोर्ड के साथ सेल्फी भी लेते है, लेकिन पिछले दिनों असमाजिक तत्वों द्वारा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। उन्होंने साफ साफ कहा कि शहर को गंदा करने व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top