Chhattisgarh

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: स्वदेशी से सजे विकसित भारत के संकल्प की ओर कदम

प्रेसवार्ता में उपस्थित भाजपा नेतागण।

धमतरी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत 10 अक्टूबर काे भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में हो रही प्रगति और जनहितकारी नीतियों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। हाल में लागू जीएसटी सुधार, कर सरलीकरण और आयकर में ऐतिहासिक छूट ने नागरिकों को राहत दी है और व्यापार सुगमता को बढ़ाया है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितंबर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर, अटल बिहारी वाजपेयी जयंती तक चलेगा। “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” की भावना के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन, रथ यात्रा, प्रदर्शनी और जनसंपर्क के माध्यम से ‘वोकल फार लोकल’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

वक्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मंत्र देकर देश में स्वदेशी की नई क्रांति शुरू की। बीते एक दशक में भारत ने रक्षा, अंतरिक्ष, वैक्सीन और तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की है। वर्ष 2014-15 में जहां रक्षा निर्यात मात्र 1,941 करोड़ रुपये था, वहीं अब 2024-25 में यह बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये हो गया है। भारत अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर भारत अभियान में अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में प्रयास जारी हैं। बस्तर की लोककला, चांपा का कोसा, जशपुर की काफी और महिला स्व-सहायता समूहों के हर्बल उत्पाद राष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति की भावना का भी परिचायक है।

इस दौरान रूपकुमारी, रंजना साहू, रामू रोहरा, प्रकाश बैस, राकेश साहू, श्यामा साहू, चेतन हिंदुजा, उमेश साहू, विजय यदु, विजय साहू और हेमंत चंद्राकर मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top