
शिमला, 28 जून (Udaipur Kiran) । उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शनिवार को राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत परियोजनाओं और वितरित ऋण की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त ने बताया कि इस वित्त वर्ष में अब तक 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 11 ऑनलाइन माध्यम से किए गए हैं। आज की बैठक में दो पात्र आवेदनों को स्वीकृति दी गई है, जो दोनों ई-टैक्सी परियोजनाओं से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि अन्य आवेदनों की औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद उन्हें आगामी बैठक में अनुमोदन प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र युवाओं को योजना का लाभ दिलाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।
बैठक में रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कुलवंत राय, अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
योजना का उद्देश्य और विशेषताएं
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन देने के साथ-साथ हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। योजना के तहत ई-बस, ई-टैक्सी, ई-ट्रक, सौर ऊर्जा, दंत क्लीनिक और मत्स्य पालन परियोजनाओं में निवेश करने वाले युवाओं को 25 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।
योजना का लाभ 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के हिमाचली निवासियों को मिलेगा। महिला आवेदकों को 5 वर्ष की आयु छूट तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
