Madhya Pradesh

मन्दसौर : नवरात्रि में बेटियों को दिया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण

नवरात्र में बेटीयों को दिया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण, संस्था युवधर्म द्वारा शक्ति की आराधना का आयोजन

मन्दसौर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले में संस्था युवधर्म द्वारा नवरात्रि पावन पर्व पर 9 दिवस तक बेटियों को आत्म रक्षा प्रशिक्षण शक्ति की आराधना का आयोजन संजय गांधी उद्यान में किया जा रहा है। जो देश भर में अपने आप में अनूठा और अद्वितीय आयोजन है। उक्त आयोजन के 180 बेटियों ने पंजीयन करवाया था नियमित रूप से लगभग 140 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । संस्था युवधर्म द्वारा आयोजित इस शक्ति की आराधना में प्रतिदिन बेटियों को बाहरी चुनोती से निपटने केेलिए आत्‍म रक्षा की विभिन्न तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

समिति ने बताया कि उक्त आयोजन का उद्देश्य बेटियों को समाज के अंदर व्याप्त विकृतियों ने निपटने का आत्मविश्वास जाग्रत करना है । सामाजिक परिवर्तन में सहभागी बनाने हेतु प्रतिदिन परिवार, संस्कृति, पर्यावरण, स्वानुशासन, सामाजिक सद्भाव, कुटुम्ब परंपरा से जुड़ने केे लिए प्रतिदिन संकल्प दिलाया जा रहा है । संस्था युवधर्म ने इस आयोजन का उद्देश्य बेटीयों को आत्म रक्षा में आत्म निर्भर बनाना ताकि बेटियों विकृत मानसिकता से उत्पन्न मुश्किल समय मे आत्म विश्वास के साथ प्रत्येक चुनोती का सामना कर सके ।

इसी क्रम के संस्था के द्वारा आयोजन में गत वर्ष की की तरह ही मात्र शक्ति को मुख्य अतिथियों के रूप में निमंत्रण देकर आग्रह पूर्वक बुलाया जा रहा है। जिसमें नगर की अधिवक्ताएं महिलाएं, आटोचालक बहने, महिला चिकित्सक, महिला पुलिस अधिकारी, सामाजिक गतिविधियों और गैर शासकीय संस्थाओं की प्रमुख बहने, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालयों की शिक्षिकाओं को बुलाया जाता है जो बालिकाओं को मार्गदर्शन भी देती और मां की आरती भी करती है।

समिति ने बताया कि 2 अक्टूबर विजया दशमी को शाम 4 बजे से 7 बजे तक बेटियों द्वारा शस्त्र पूजन एवं प्राप्त प्रशिक्षण का सार्वजनिक प्रदर्शन कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान परिसर में रखा जाएगा । जिसमे बेटीयों में माता पिता व नगर के नागरिकों को उत्साहवर्धन के लिए आयोजन देखने प्रशिक्षण स्थल पर आने आग्रह किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top