Uttar Pradesh

छात्राओं के लिए बनाया गया सेल्फ डिफेंस क्लब

आत्म रक्षा शिविर में प्रशिक्षण लेती छात्राए

बागपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बागपत जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत सेल्फ डिफेंस क्लब का गठन किया गया है, जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिलेभर के विद्यालयों में बालिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।साेमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बड़ौत में आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सेल्फ डिफेंस क्लब यानि आत्मरक्षा समूह का गठन भी किया गया जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में आत्मविश्वास के साथ स्वयं की रक्षा कर सकें। कार्यक्रम में लगभग 120 बालिकाओं एवं 10 शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।

विद्यालय में गठित किए गए सेल्फ डिफेंस क्लब का उद्देश्य बालिकाओं में नियमित रूप से आत्मरक्षा का अभ्यास कराना और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। क्लब के माध्यम से छात्राएं साप्ताहिक अभ्यास करेंगी और मिशन शक्ति के तहत ‘जागरूकता ही सुरक्षा’ के संदेश को समाज तक पहुंचाने में भी भागीदार बनेंगी। विद्यालय में ‘सेल्फ डिफेंस क्लब’ गठित होने से बालिकाओं का आत्मविश्वास और हौसला दोनों बढ़ा।

प्रशिक्षकों ने बालिकाओं को यह भी बताया कि किसी आपात स्थिति में 112 या 1090 जैसी हेल्पलाइन का तुरंत उपयोग करें, और डर या संकोच में चुप रहने के बजाय तुरंत परिवार या शिक्षकों को सूचित करें।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top