जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू एंड कश्मीर हैंडबॉल एसोसिएशन लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने वाले 37वें फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष वर्ग) के लिए चयन ट्रायल आयोजित करने जा रही है। यह चैंपियनशिप 25 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। संघ ने जानकारी दी है कि चयन ट्रायल 29 और 30 अक्टूबर 2025 को शास्त्री नगर, जम्मू के प्लेइंग फील्ड में शाम 4 बजे से आयोजित किए जाएंगे। इस ट्रायल के माध्यम से राज्य की पुरुष टीम का गठन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेगी।
एसोसिएशन ने अपने सभी संबद्ध इकाइयों के अध्यक्षों और सचिवों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने खिलाड़ियों को निर्धारित स्थल पर समय पर भेजें ताकि चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
