Jammu & Kashmir

श्रीनगर में 29 जुलाई को होगा पेंचक सिलाट फेडरेशन कप 2025 के लिए चयन ट्रायल

जम्मू, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर आगामी 9वें पेंचक सिलाट फेडरेशन कप 2025 के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 29 जुलाई को श्रीनगर के इंडोर स्टेडियम पोलो ग्राउंड में करने जा रही है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक जूनियर बालक-बालिकाएं और सीनियर पुरुष एवं महिला खिलाड़ी चयन ट्रायल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। चयन ट्रायल में टंडिंग (फाइटिंग मैच), तुंग्गल (एकल कलात्मक प्रदर्शन), गंडा (दो खिलाड़ियों की कलात्मक प्रस्तुति), रेगु (तीन खिलाड़ियों की टीम प्रस्तुति) तथा सोलो जैसे विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा।

जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों को अपनी जन्मतिथि प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट आकार की फोटो साथ लानी अनिवार्य है। चयनित खिलाड़ियों को 30 जुलाई को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी 20 जुलाई तक अपने संबंधित जिला संघों के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी। यह चयन प्रक्रिया जम्मू और कश्मीर खेल परिषद के पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न होगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top