धर्मशाला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के लिए भाषण, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता, लोक नृत्य, लोक गायन से प्रतिभागियों के चयन के लिए जिला स्तर पर ट्राॅयल और ऑडिशन आयोजित किये जायेंगे। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि युवा 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग में भाग ले सकते हैं। चुने गए प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेंगे तथा विजेता प्रतिभागियों के समूह को राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 विकसित भारत युवा नेताओं का संवाद-चरण 2 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी अपने शैक्षणिक, आयु प्रमाण पत्र एवं अतिरिक्त उपलब्धियों के मूल प्रमाण पत्रों का एक सेट सत्यापित फोटोकॉपी तथा दो पासपोर्ट फोटो सहित चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागी दल 24 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे खेल परिसर धर्मशाला में पहुंच कर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी युवा संयोजक के दूरभाष नम्बर 94183-08292 पर संपर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया