
हरिद्वार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । 22 से 30 अक्टूबर तक तृतीय यूथ एशियन गेम्स का आयोजन ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया की ओर से बहरीन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एक बालक और एक बालिका का चयन भारतीय कबड्डी टीम के लिए किया गया है।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि बालिका वर्ग में भूमिका जनपद हरिद्वार के निरंजनपुर (लक्सर) की रहने वाली है। बालक वर्ग में चयनित राहुल बोरा वर्तमान में उधम सिंह नगर का निवासी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव श्री चेतन जोशी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी दिनांक 16 अक्टूबर को दिल्ली से बहरीन रवाना होगें। उन्होंने बताया कि तृतीय यूथ एशियन गेम्स के लिए हरिद्वार में ही पहली बार प्रथम यूथ नैशनल कबड्डी चेम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया गया था। यूथ एशियन गेम्स में पहली बार कबड्डी को सम्मलित किया गया है।
ओलम्पिक भारतीय टीम में राज्य के दो खिलाड़ियों के चयन पर भारतीय ऑलम्पिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ. डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष स. मेजर सिंह, कबड्डी प्रशिक्षक ऋषिपाल सिंह, नितिन कुमार, गौरव उपाध्याय, विमल डबराल, आशीष कुमार, नरेन्द्र सिंह रौथाण, मनोज नेगी, दिनेश कैन्तुरा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
