Chhattisgarh

सीजीपीएससी परीक्षा में सेमरा (सी) के संजय कुमार सिन्हा का तृतीय प्रयास में चयन, गांव में खुशी की लहर

स्वजनाें के साथ संजय कुमार सिन्हा
संजय कुमार सिन्हा। ।

धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा (सी) के युवा संजय कुमार सिन्हा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। संजय का यह चयन उनके तृतीय प्रयास में हुआ है, जिसके बाद गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है।

संजय कुमार सिन्हा किसान पुत्र यशवंत सिन्हा और माता यशस्विनी सिन्हा के पुत्र हैं। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय ने कठिन परिस्थितियों के बीच अनुशासन व परिश्रम को अपनी ताकत बनाकर यह उपलब्धि प्राप्त की है। पढ़ाई के साथ परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते हुए उन्होंने अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ा। संजय के परिवार में बहन दुर्गा सिन्हा और भाई नरेन्द्र सिंह, विजय सिन्हा, शशिकांत सिन्हा, दानेश्वर सिन्हा और मनीष सिन्हा शामिल हैं, जो उनकी इस सफलता पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। वहीं बड़े पापा ओमप्रकाश सिन्हा और गजेन्द्र सिन्हा ने कहा कि संजय की निरंतर लगन और धैर्य ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।

भखारा तहसील क्षेत्र में संजय की सफलता को युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत माना जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि संजय ने यह साबित कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो और प्रयास लगातार जारी रहें, तो ग्रामीण पृष्ठभूमि भी किसी बड़े लक्ष्य को पाने में बाधक नहीं होती। संजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, माता-पिता के सहयोग और निरंतर परिश्रम को दिया है। उनका कहना है कि सही मार्गदर्शन, धैर्य और नियमित अध्ययन ही सफलता का आधार है। संजय की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे धमतरी जिले के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा