Madhya Pradesh

शिवपुरी : युवा संगम में निजी कंपनियों द्वारा 221 से अधिक युवाओं का चयन

युवा संगम कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शिवपुरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विकास एवं रोजगार विभाग व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा युवा संगम के तहत एक ही छत के नीचे युवाओ को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से हर माह निर्धारित दिवस को जिला स्तरीय रोजगार व स्वरोजगार के लिए युवा संगम कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर रविन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में जिले में प्रत्येक चौथे गुरुवार को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान जिला व्यापार उद्योग केंद्र और आई टी आई का स्टाफ ,ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रबंधक तृप्ति मैडम सहित अन्य आधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

कंपनियों द्वारा 221 से अधिक युवाओं का किया गया चयन

जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीना ने बताया कि गुरुवार को कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 15 कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया, इस दौरान 221 आकांक्षी युवाओं का प्रारंभिक चयन उपरांत अतिथियों की उपस्थिति में ऑफर लेटर प्रदान किये गये। विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के 763 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ 8 लाख से अधिक का हितलाभ वितरण वितरण किया गया जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के 20 स्वसहायता समूह के 200 स्वरोजगारियों को 30 लाख और उद्योग विभाग के 15 हितग्राहियों को 95.92 लाख , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 540 हितग्राहियों के 121.0 लाख, विमुक्त जाति के 1 हितग्राही को 1.0लाख, उद्यानिकी की आई एम एफ एम ई योजना के 7 हितग्राहियों को 60.18 लाख के हितलाभ वितरण कराए गए

युवा अपने कौशल को बढ़ाए – श्री रावत

कार्यक्रम में भूपेन्द्र रावत अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने कहा कि युवा अपने कौशल को बढ़ाए जॉब मिलने में आसानी होती है आज निजी की कई कंपनियां आई है जो अच्छे पैकेज पर काम देने आई है आप इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जा रही उनका भी युवा लाभ उठाए। युवा संगम में युवक युवतियों को नशामुक्ति की जानकारी देने की व्यवस्था की जा रही हैं साथ कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी भी युवाओं को उपलब्ध कराई गई और उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top