Uttrakhand

उत्तराखण्ड के सभी प्रतीक्षा सूची वाले हज आवेदकों का चयन

हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की प्रतीक्षा सूची में शामिल सभी 142 हज आवेदकों का चयन कर लिया गया है। अब प्रदेश में कोई हज आवेदक प्रतीक्षा सूची में नही रहा है।

मंगलवार को हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित हज आवेदकों को ₹1,52,300 (एक लाख बावन हजार तीन सौ रुपये मात्र) प्रथम किस्त के रूप में 11 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। राशि भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में, जमा की जा सकती है।

चयनित आवेदकों को मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट, हज आवेदन पत्र की प्रति, सोलमन डिक्लेरेशन, पासपोर्ट डिक्लेरेशन, दो रंगीन फोटो 16 अक्टूबर तक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में जमा करना अनिवार्य है। हज अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य का कोई भी हज आवेदक प्रतीक्षा सूची में शेष नहीं रहा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top