
मुरादाबाद, 30 जून (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में कांठ रोड पर स्थित राजकीय आईटीआई में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमें साक्षात्कार के उपरान्त कुल 60 रिक्तियों के सापेक्ष 21 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर मेले में विद्युत विभाग मुरादाबाद, सिंचाई विभाग मुरादाबाद, टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर एवं डिक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के एचआर प्रतिनिधियों द्वारा 172 प्रशिक्षार्थियों का अप्रेंटिसशिप हेतु साक्षात्कार लिया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि कुंदरकी विधानसभा से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दाैरान राजकीय आईटीआई मुरादाबाद के नोडल प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, जिला समन्वयक उप्र कौशल विकाूस मिशन अमर कौशल एवं समस्त स्टाफ अप्रेन्टिसशिप मेले में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
