
रामगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के प्रयास से जिले के आठ प्रतिभाशाली ग्रामीण युवाओं का चयन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाई) के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में हुआ है।
इन युवाओं को अब न केवल रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त होगा, बल्कि उनके लिए रोजगार के नए अवसरों के द्वार भी खुलेंगे। चयनित उम्मीदवारों में पतरातू प्रखंड से चार, गोला प्रखंड से दो, मांडू प्रखंड से एक और रामगढ़ सदर से एक अभ्यर्थी शामिल हैं।
इन सभी को बाजार की जरूरत के अनुसार तैयार किए गए विभिन्न रोजगार ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें सिलाई मशीन, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिटेल, इलेक्ट्रिशियन और वेयरहाउस (लॉजिस्टिक्स) जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। चयनित युवाओं को राज्य और देश स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्थान जैसे मैट्रिक्स, विजन, सेफ एजुकेट से प्रशिक्षित कराया जाएगा। सभी अभ्यर्थी आधुनिक तकनीक, प्रायोगिक कार्य और रोजगार से जुड़ी बारीकियों को समझेंगे। सभी अभ्यर्थी तीन माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आत्मविश्वास के साथ कार्यक्षेत्र में कदम रखेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
