Uttar Pradesh

सेलेक्शन सेंटर ईस्ट ने एनसीसी कैडेटों को रक्षा बलों में शामिल होने को किया प्रेरित

व्याख्यान देते मेजर जनरल

प्रयागराज, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवाओं को भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सेलेक्शन सेंटर ईस्ट ने एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर प्रयागराज के लगभग 300 एनसीसी कैडेटों के लिए एक व्याख्यान आयोजित किया।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ देबर्थो धर ने दी। उन्होंने बताया कि अपनी आउटरीच पहल कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत, कोबरा ऑडिटोरियम न्यू कैंट में एक प्रेरणादायक व्याख्यान आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस सत्र में भारतीय मूल्य प्रणाली और एक बेहतर नागरिक बनने के लिए आवश्यक मूल्यों पर जोर दिया गया, साथ ही एनसीसी कैडेटों को एसएसबी परीक्षणों को उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक ज्ञान और मानसिकता से लैस करना था। यह आउटरीच कार्यक्रम एनसीसी कैडेटों के बीच नेतृत्व विकास और युवा प्रतिभा को पोषित करने के लिए सेलेक्शन सेंटर ईस्ट की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

पीआरओ ने बताया कि मेजर जनरल धर्मराज राय, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट सेलेक्शन सेंटर ईस्ट ने एनसीसी कैडेटों को सम्बोधित करते हुए दृढ़ता, अनुशासन और आत्म-प्रेरणा के महत्व पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के बाद एक आकर्षक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top