Madhya Pradesh

सीहोर: जेल प्रहरी की तालाब में डूबकर मौत, 18 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद मिला शव

जेल प्रहरी की तालाब में डूबकर मौत

सीहोर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जमुनिया गांव स्थित एक तालाब में मंगलवार शाम जिला जेल में पदस्थ प्रहरी की डूबने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घटना के बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 18 घंटे बाद बुधवार सुबह शव काे बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी अजय पथरिया अपनी साथी महिला आरक्षक सोनी बेसवाल के साथ जमुनिया तालाब घूमने गए थे। बताया गया कि अजय पानी में उतरकर मज़ाकिया लहजे में लंबे समय तक तैरने और पानी के अंदर रहने की बातें कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और फिर दोबारा दिखाई नहीं दिया। इस हादसे की जानकारी वहां मौजूद महिला आरक्षक ने अन्य लोगों और मंडी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर के नेतृत्व में पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। रातभर एसडीआरएफ टीम ने पानी में गोताखोरी कर तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। देर रात शव नहीं मिलने के बाद रेस्क्यू का काम रोक दिया गया। जिसके बाद बुधवार सुबह फिर से खोज अभियान शुरू किया गया। आखिरकार 18 घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया।

सीहोर जेल के जेलर अक्षय कुमार ने बताया कि अजय पथरिया साल 2022 से सीहोर जिला जेल में पदस्थ थे। वे पिछले तीन दिनों से छुट्टी पर थे और बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन करने वाले थे। जेल स्टाफ ने बताया कि अजय अपनी शांत और मिलनसार प्रवृत्ति के लिए जाने जाते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे