Madhya Pradesh

सीहोरः मानव आधार सेवा संस्थान की पदयात्रा सलकनपुर के लिए हुई रवाना

सीहोरः मानव आधार सेवा संस्थान की पदयात्रा सलकनपुर के लिए हुई रवाना

सीहोर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मानव आधार सेवा संस्थान द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित सलकनपुर तक पदयात्रा इस वर्ष भी श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली जा रही है। यह यात्रा मंगलवार को प्रातः 6 बजे राठौर मोहल्ला गंज सीहोर से रवाना हुई, जो कि बुधवार, 24 सितम्बर की रात्रि में सलकनपुर स्थित मां विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार विजयासन धाम पहुंचेगी। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

पदयात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। साथ ही, नगर और मार्ग के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वागत एवं सत्कार की विशेष व्यवस्था की गई। समिति ने यात्रियों के लिए भोजन, ठहरने और चिकित्सकीय सुविधा का समुचित प्रबंध किया है। यात्रा का नेतृत्व मानव आधार सेवा संस्थान के अध्यक्ष विपिन राठौर एवं यात्रा अध्यक्ष मयंक राठौर ने किया। इनके साथ विशाल सोलंकी, राहुल सिसोदिया, देवेंद्र मेवाड़ा, अमित राठौर, योगेश लोधी, शुभम राठौर सहित समिति के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। मानव आधार सेवा संस्थान पिछले तीन वर्षों से लगातार सीहोर से सलकनपुर तक पैदल यात्रा का आयोजन कर रहा है। संस्था का उद्देश्य सेवा भाव को जन-जन तक पहुंचाना और समाज को धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधना है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top