Madhya Pradesh

सीहोरः दो अलग-अलग घटनाओं में नहाते समय पांच लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

सीहोरः दो अलग-अलग घटनाओं में नहाते समय पांच लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

सीहोर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में पांट लोग डूब गए। रेहटी थाना क्षेत्र में नहाने गए एक परिवार के तीन सदस्य नाले में बह गए। वहीं कोलार डेम के आउटर एरिया में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूब गए। सभी की तलाश के लिए पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मालीबायां निवासी मोहम्मद अता उर रहमान (40) पुत्र कलीम खान, उनकी पत्नी रफत (45) और ढाई वर्षीय बेटा सोलमी रविवार को कोलार नदी के संगम पर ओरान ग्राम सुरई झोलिया पूरा स्थित स्टॉप डैम पर परिवार के साथ नहाने गए थे। दोपहर करीब तीन बजे अचानक नाले में पानी आने से तीनों बह गए।

प्रत्यक्षदर्शी अफजल ने बताया कि इस दौरान परिवार का 10 वर्षीय बच्चा रिवजार बाल-बाल बच गया। उसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि नाला कोलार नदी में मिलता है। पुलिस टीमें दोनों स्थानों पर सर्चिंग कर रही हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

वहीं, दूसरा हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे कोलार डेम के आउटर एरिया में हुआ, जहां नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूब गए। भोपाल से पिकनिक मनाने आए चार दोस्तों में से दो युवकों की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। डूबने वाले छात्रों में बिहार निवासी प्रिंस राजपूत (22) और छतरपुर निवासी उज्ज्वल त्रिपाठी (20) शामिल हैं। दोनों भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। प्रिंस राजपूत एमपी नगर में रहते थे और रातीबड़ स्थित आईईएस कॉलेज में बी.फार्मा कर रहे थे, जबकि अशोका गार्डन निवासी उज्ज्वल बालाजी कॉलेज के छात्र थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top