
– अधिकारी निरंतर कर रहे हैं गणेश मंदिर परिसर का निरीक्षण
सीहोर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय स्थित चिंतामन गणेश मंदिर बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर 10 दिवसीय मेले की शुरुआत हुई। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग एवं बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर नगर पालिका द्वारा पेयजल एवं साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरंतर निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने गणेश मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि चिंतामन गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी से आयोजित होने वाले 10 दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। सभी जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि के समय पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचकर पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें और ड्यूटी पूरी होने पर अगली शिफ्ट के जवानों के उपस्थित होने के बाद ही ड्यूटी स्थल से रवाना हों।
(Udaipur Kiran) तोमर
