

पूर्णिया, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
सीमांचलवासियों का बरसों पुराना सपना आखिरकार रविवार को साकार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। जैसे ही उद्घाटन पूरा हुआ, आसमान में उम्मीदों की उड़ान भरती पहली वाणिज्यिक फ्लाइट कोलकाता से पूर्णिया उतरी। इस ऐतिहासिक विमान में 72 यात्री सवार थे। विमान के उतरते ही एयरपोर्ट परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।
पूर्णिया एयरपोर्ट अब बिहार का चौथा व्यावसायिक हवाई अड्डा बन गया है। भारतीय वायुसेना के पुराने रनवे पर बने इस सिविल एन्क्लेव को आधुनिक रूप दिया गया है। छह चेक-इन काउंटर, दो बोर्डिंग गेट और बैगेज कन्वेयर बेल्ट के साथ तैयार अंतरिम टर्मिनल भवन में एक समय में 150 यात्रियों को संभालने की क्षमता है।
आज से ही दो रूटों पर वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो गईं। इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता–पूर्णिया के बीच सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) सेवा शुरू की है। उद्घाटन के दिन इंडिगो की फ्लाइट 6E 7924 ने कोलकाता से 12:30 बजे उड़ान भरी और 1:40 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरी। वहीं वापसी में फ्लाइट 6E 7925 ने पूर्णिया से 2:30 बजे उड़ान भरी और 3:40 बजे कोलकाता पहुंची।
इसी तरह स्टार एयर ने अहमदाबाद–पूर्णिया के बीच सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) उड़ान संचालन का ऐलान किया है। उद्घाटन दिवस पर स्टार एयर की फ्लाइट 12:15 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 2:45 बजे पूर्णिया पहुंची। इस विमान में 66 यात्री आए, जबकि वापसी में 61 यात्री रवाना हुए।
इस मौके पर प्रेस क्लब पूर्णियां के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज नायक, कोशी आलोक न्यूज़ के सुनील कुमार, ग्रीन पूर्णिया के डॉ. ए.के. गुप्ता और उनकी टीम के साथ-साथ नेपाल से आए यात्री भी उस पहली ऐतिहासिक फ्लाइट के गवाह बने, जो कोलकाता से उड़ान भरकर पूर्णिया की धरती पर उतरी। यात्रियों के चेहरे पर नई उम्मीदों की चमक थी और स्थानीय लोगों के बीच अपने शहर में पहली बार उतरे विमान को देखने का उत्साह किसी उत्सव से कम नहीं था।
पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने से सीमांचल और कोसी क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच अब आसान होगी। स्थानीय लोगों की उम्मीदें अब दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने की ओर टिकी हैं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट आने वाले दशकों तक इस क्षेत्र के विकास का आधार बनेगा और सीमांचल को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगा।
यह सिर्फ एयरपोर्ट का उद्घाटन नहीं, बल्कि सीमांचल की नई उड़ान है—जिसने लोगों के दिलों में आत्मविश्वास और संभावनाओं का नया आसमान खोल दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
