Bihar

सीमांचल को मिलेगी नई उड़ान: 15 अगस्त से पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होंगी हवाई सेवाएं

एयरपोर्ट के लिए बन रहा फोरलेन
एयरपोर्ट के लिए बन राह फोरलेन

पूर्णिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर बिहार का दूसरा हवाईअड्डा पूर्णिया में आगामी 15 अगस्त से शुरु होने जा रहा है। जो सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के 13 जिलों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा।

करीब 34 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट अब अंतिम चरण में है। टर्मिनल, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाएं आधुनिक मानकों पर तैयार की गई हैं। प्रारंभिक उड़ानें दिल्ली, पटना और कोलकाता से जुड़ सकती हैं। विधायक विजय खेमका ने इसे क्षेत्र का गौरव बताया और कहा कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन को नई दिशा देगा। मंत्री लेशी सिंह ने इसे राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय का परिणाम बताया।

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह वर्षों पुरानी कल्पना अब साकार हो रही है, जबकि सांसद पप्पू यादव ने इसे “सीमांचल की उड़ान” करार दिया था और 15 अगस्त से सेवाएं शुरू करने का निर्देश दिया था।

स्थानीय लोग भी बेहद उत्साहित हैं। अधिकारियों के मुताबिक, उद्घाटन की आधिकारिक घोषणा जल्द होगी, और स्वतंत्रता दिवस से उड़ानें शुरू हो सकती हैं। यह एयरपोर्ट सीमांचल के विकास की नई शुरुआत मानी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top