
कानपुर, 05 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय शर्करा संस्थान आगामी सात अक्टूबर को अपना 90वां स्थापना दिवस एक ऐतिहासिक समारोह के रूप में मनाएगा। इस अवसर पर भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह जानकारी रविवार को एनएसआई की निदेशक प्रो सीमा परोहा ने दी।
भारत की शुगर टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग की रीढ़ माने जाने वाला राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के स्थापना दिवस मे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, प्रमुख अतिथि देवेंद्र सिंह भोले क्षेत्रीय सांसद, लक्ष्मीनारायण चौधरी गन्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, संजीव चोपड़ा, सचिव, भारत सरकार, अश्वनी श्रीवास्तव संयुक्त सचिव (शुगर डीएसवीओ, मोमेंट) रवि शनाकार संयुक्त सचिव रहेंगे। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की नींव 1920 के दशक में स्थापित इंपीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी से जुड़ी है। इसकी औपचारिक स्थापना अक्टूबर 1936 में कानपुर में हुई थी। वर्ष 1963 में यह वर्तमान कल्याणपुर परिसर में स्थानांतरित हुआ। आज एनएसआई केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी शैक्षणिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए विख्यात है।
इसके पूर्व छात्र थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरीशस, केन्या, युगांडा, ब्राज़ील, फिज़ी सहित कई देशों में शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं, जो भारत की तकनीकी क्षमता का परचम लहरा रहे हैं। समारोह में देशभर से आए प्रगतिशील किसानों और संस्थान के विकास में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान संस्थान की ओर से उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक होगा।
90वां स्थापना दिवस केवल अतीत की उपलब्धियों का स्मरण ही नहीं है, बल्कि आने वाले समय में अनुसंधान, तकनीकी नवाचार और उद्योग-शैक्षणिक सहयोग के नए संकल्प का भी अवसर होगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
