RAJASTHAN

आजोलिया खेड़ा स्कूल का निरीक्षण, हालात देख प्रभारी सचिव बोले, एक माह में करो शिफ्टिंग

चित्तौड़गढ़ जिले के आजोलिया का खेड़ा में स्कूल का निरीक्षण करते प्रभारी सचिव।

चित्तौड़गढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के प्रभारी सचिव एवं उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता रविवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे कर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आजोलिया खेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की भवन स्थिति अत्यंत जर्जर पाई गई। इसके बाद उन्होंने एक माह में स्कूल शिफ्टिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन के अलावा जिले के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

जानकारी में सामने आया कि झालावाड़ जिले के राजकीय स्कूल में हुवे हादसे के बाद सभी जगह जर्जर स्कूल के निरीक्षण कर बंद करने के निर्देश दिए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में भी इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है। वहीं रविवार को प्रभारी सचिव एवं उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता चित्तौड़गढ़ जिले के चित्तौड़गढ़ एवं गंगरार उपखंड क्षेत्र में रहे। इस दौरान उन्होंने आजोलिया का खेड़ा स्कूल का निरीक्षण किया। इसमें भवन की हालत काफी खराब पाई गई। निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव गुप्ता ने बताया कि विद्यालय भवन न केवल अत्यंत पुराना है, बल्कि बरसात के दौरान ग्रामीण जल भराव की समस्या भी सामने आई। बरसात में स्कूल परिसर में पानी भर जाता है। इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्यालय को एक माह के भीतर निकटवर्ती सुरक्षित विद्यालय में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक विद्यालय को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक विद्यार्थियों को जर्जर भवन वाले हिस्से में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। साथ ही सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए। निरीक्षण के दौरान गंगरार के उपखंड अधिकारी पंकज बड़गूजर, तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी प्रमोद दशोरा तथा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।

जर्जर भवनों से जनहानि रोकने स्थाई समितियों का गठन

जिले में जर्जर भवनों एवं संरचनाओं के कारण संभावित जनहानि की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशा पर जिला एवं राज्य स्तर पर विशेष स्थाई समितियों का गठन किया गया है। इसे लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि स्कूल छात्रावास, कॉलेज,, चिकित्सा संस्थान, कार्यालय भवनों सड़कों के पुल-पुलियाओं की सुरक्षा की समय-समय पर समीक्षा एवं मरम्मत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह समितियां बनाई गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top