Uttar Pradesh

आबादी में आए मगरमच्छ काे देख मचा हड़कम्प, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जलाशय में छाेड़ा

मगरमच्छ को रस्सी से बाधते वनकर्मी।

मीरजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के बधैंता गांव में शुक्रवार रात उस वक्त ग्रामीण घबरा गए जब करीब आठ फीट लंबा मगरमच्छ राजपूत कार्पेट परिसर में घूमता नजर आया। रात करीब नाै बजे स्थानीय निवासी राकेश सिंह की नजर जैसे ही उस पर पड़ी, उन्होंने टॉर्च से रोशनी डाली। रोशनी पड़ते ही मगरमच्छ ने राकेश पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि वह बच गए और शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी और बांस की मदद से मगरमच्छ को रोक लिया।

मगरमच्छ की सूचना पर वन विभाग के दरोगा शनी सिंह के नेतृत्व में वन्यजीव रक्षक संदीप कुमार, वन रक्षक शितला बख्श सिंह, सुरक्षा श्रमिक हीरा मणि पटेल और अनुरुद्ध श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया और मेजा बांध के जलाशय में छोड़ दिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने शनिवार काे बताया कि बधैंता गांव में निकले मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़कर प्राकृतिक निवास में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में बेलन, अदवा और सुसुअड़वा नदियों से मगरमच्छ भटक कर रिहायशी इलाकों में आ जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी ऐसे जंगली जीव को देखने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

———–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top