
मीरजापुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री गणेशगंज रामलीला समिति की ओर से रविवार देर रात निकाली गई पारंपरिक भरत मिलाप शोभायात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया।
भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास से लौटने पर उनके भाइयों भरत और शत्रुघ्न से हुए मिलन का दृश्य इतना भावुक था कि वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं, तो वहीं जय श्रीराम के जयघोष से पूरा गणेशगंज गुंजायमान हो उठा।
रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। आकर्षक झांकियों ने शोभायात्रा को अद्भुत रूप दिया। कहीं गंगा अवतरण का दृश्य तो कहीं शिव का तांडव नृत्य, मां काली की झलक और हनुमान-सीता संवाद जैसी झांकियां लोगों का मन मोहती रहीं।
बैंड-बाजे और डीजे की भक्ति धुनों पर जब भगवान राम का रथ आगे बढ़ा तो हर ओर उत्सव जैसा माहौल बन गया। नगर के गणेशगंज, मुकेरी बाजार, धुंधीकटरा, त्रिमोहानी, सत्ती रोड, बूढ़ेनाथ शिव मंदिर होते हुए यात्रा लालडिग्गी पहुंची और पुनः गणेशगंज में संपन्न हुई, जहां मंच पर भरत व शत्रुघ्न ने भगवान राम का स्वागत किया।
गणेशगंज तिराहे पर जब भगवान राम और भरत ने एक-दूसरे को गले लगाया, तो श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पुष्पवर्षा और जयघोषों के बीच भक्ति का ऐसा माहौल बना मानो स्वयं त्रेता युग धरती पर उतर आया हो। नगर की गलियां विद्युत झालरों से जगमगा उठीं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
