RAJASTHAN

आमेर महल दीवान ए आम में देखिए जयपुर की विरासत

आमेर महल दीवान ए आम में देखिए जयपुर की विरासत

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय फोटो एग्जीबिशन 22 से 24 नवम्बर तक। राजस्थान फोटो फेस्टिवल में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की सहभागिता आमेर महल दीवान ए आम में जयपुर हेरिटेज फोटो एवं पेंटिंग आमेर महल में एग्जिबिशन के आयोजन हो रहा है। पहली बार जयपुर की विरासत आमेर महल में देशी विदेशी पर्यटक देखेगे।एग्जिबीशन का यह 4 संस्करण है। इसमें जयपुर के पेंटिंग आर्टिस्ट अपनी कला को दिखाएगे। जिसमे जयपुर के फोटोजर्नलिस्ट व राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारी और प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर, कॉलेज स्टूडेंट्स फोटोग्राफर द्वारा खिंची गयी तस्वीरे प्रदर्शित होगी।

संरक्षक रेणुका कुमावत व अदिति अग्रवाल ने बताया जिसमें जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, कल्चर, फेस्टिवल, मंदिर, विरासत को दिखाया जाएगा। जयपुर गोविंद मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर महादेव, खोले के हनुमान मंदिर की पुरानी तस्वीरें भी दिखाई जाएगी जयपुर की पहली एग्जिबिशन हे जो जयपुर को ही दर्शाती है।

—————

(Udaipur Kiran)