
– जन हानि को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने के कलेक्टर-एसपी ने दिए निर्देश
सीहोर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाढ़, जल भराव तथा जोखिमपूर्ण झरनों एवं पिकनिक स्थलों पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयाजित की गई। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने वर्षाकाल में होने वाली जनहानि को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
कलेक्टर ने गत दिवस झोलियापुर तथा कोलार बांध में हुई दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की कोई जन हानि न हो। उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों को बांध, झारने, नदी, तालाब सहित सभी जोखिम पूर्ण स्थानों पर जाने से रोका जाये। उन्होंने आमरगढ़ वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज, कालिया देव वाटरफॉल, नर्मदा तटीय सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थलों में राजस्व, पुलिस, वन, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, पीडब्यूडी सहित संबधित विभागों के अधिकारियो को समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से पूरी गम्भीरता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, वन मंडल अधिकारी अर्चना पटेल, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एएसपी सुनीता रावत, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अन्य सभी अनुभाग स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
बैरिकेड और संकेतक लगाएं, लोगों को रोके
बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. एवं एसपी शुक्ला ने निर्देश दिए कि वर्षाकाल में झरनों और सभी संभावित दुर्घटना वाले स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पिकनिक मनाने आने वाले लोगों रोका जाए तथा चेतावनी वाले बोर्ड, संकेतक लगाए जाएं। उन्होंने पुलिस एवं संयुक्त टीम द्वारा ऐसे स्थानों पर लगातार गश्त करने तथा लोगों को संभावित खतरों के बारे में जानकारी देकर आगाह करने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा साधनों की उपलब्धता
बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और मैदानी अमले को आपदा में बचाव के लिये सभी उपकरणों, साधनों की मौके पर उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था क्रियाशील रखी जाए ताकि आपदा के समय तत्काल बचाव एवं राहत दल को सूचित किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यलय में निवास करने तथा बाढ़ आपदा एवं राहत के तहत जिन स्थानों पर ड्यटी लगाई गई है, उस स्थन पर पूरे समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
बारिश के दौरान जोखिमपूर्ण स्थानों में नहीं जाने की अपील
कलेक्टर बालागुरु के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, पुलिया, रपटों के ऊपर पानी बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें। उन्होंने नागरिकों से सीहोर जिले में स्थित बांध, तालाबों और झरनों सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थानों पर नहीं जाने की अपील की है।
आपदा के पर 1079 पर करें कॉल
यदि कोई व्यक्ति बाढ़ या किसी अन्य आपदा में फंस जाएं, तो 1079 डॉयल कर मदद बुला सकते हैं। इस नंबर पर लोकेशन की जानकारी भी देना होगी। साथ ही अपना नाम और पता भी बताना होगा। यह स्टेट कमांड सेंटर, होम गार्ड मुख्यालय का नंबर टोल फ्री नंबर है।
(Udaipur Kiran) तोमर
