
भागलपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां अब गंगा खतरे के निशान से डेढ़ सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। खासतौर पर अजगैबीनाथ गंगा घाट और नमामि गंगे घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह सख्त कर दिया गया है।
इन घाटों पर 24 घंटे एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही स्थानीय गोताखोरों और नाविकों को भी लगातार निगरानी में लगाया गया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। बढ़ते जलस्तर के कारण घाटों पर लगे बैरिकेडिंग को भी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा माइकिंग के ज़रिए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे बैरिकेटिंग के अंदर ही स्नान करें और गंगा में अनावश्यक रूप से गहराई तक न जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
