Bihar

दुर्गापूजा के मद्देनजर कटिहार रेलमंडल में बढ़ाई गई सुरक्षा

आर पूरा एफ

कटिहार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कटिहार रेलमंडल अंतर्गत दुर्गापूजा के दौरान परदेस से घर लौटने वाले लोगों से ट्रेनों और प्लेटफार्म पर बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस ने बताया कि रेलमंडल के सभी चिन्हित लोकेशन और स्टेशनों में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा रेल परिसर के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। इसके लिए डॉग स्क्वायड और प्लेटफॉर्मों तथा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है।

कटिहार जंक्शन के प्लेटफॉर्मों और ट्रेनों में तैनात आरपीएफ की विशेष टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक वार रूम भी बनाया गया है, जहां से पूरे रेलमंडल की निगरानी की जा रही है।

आरपीएफ द्वारा यूनिफार्म वाले जवानों के साथ ही सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मियों की जगह-जगह तैनाती की गई है, जो संदिग्ध लोगों पर 24 घंटे पैनी निगाह रखे हुए हैं।

आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस ने आम लोगों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि यात्रियों को स्टेशन या ट्रेन में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर वे टोलफ्री नंबर 139 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस पर आरपीएफ द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

*यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता*

आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाना है, जिसके लिए आरपीएफ हमेशा से तत्पर रहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top