
बीजापुर/रायपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को नक्सलियों द्वारा चेरपाल–पेद्दाकोरमा मार्ग पर शक्तिशाली विस्फोटक को बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट भी कर दिया। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया।
बीजापुर अधीक्षक कार्यालय ने सोमवार को जानकारी दी कि थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी बीजापुर और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस 222 की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान चेरपाल–पेद्दाकोरमा मार्ग पर जवानों की नजर सड़क किनारे बिछाए गए इलेक्ट्रिक तार पर पड़ी। तलाशी के दौरान एक स्टील के टिफिन बॉक्स में लगभग 10 किलोग्राम का टिफिन बम और 3 किलोग्राम वजन का बीजीएल सेल आईईडी बरामद हुआ। बम निरोधक दस्ते बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी के विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर बेहद सावधानी से इस बम को निष्क्रिय कर दिया। पूरे अभियान को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
