Assam

मणिपुर में 56 एकड़ में अवैध अफीम की फसल सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

Images related to the Security Forces Destroy 56 Acres of Illicit Poppy Cultivation in Kangpokpi.

इंफाल, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले में करीब 56 एकड़ भूमि पर उगाई गई अवैध अफीम की फसल नष्ट कर दी।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि अभियान के दौरान थोंगलांग अकुतपा और सोंगजांग हिल रेंज के बीच स्थित क्षेत्रों के साथ-साथ कांगचुप थाना अंतर्गत आवलमुन गांव में भी अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट किया गया।

सुरक्षा बलों ने मौके पर बनाए गए 19 फार्म झोपड़ों, 10 बोरे खाद और 9 बोरे नमक को भी नष्ट कर दिया, जो खेती में उपयोग किए जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में मादक पदार्थों की अवैध खेती और उससे जुड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे सतत अभियान का हिस्सा है। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि इस दिशा में आगे भी सघन जांच और निगरानी जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश