Assam

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थ के साथ युवक को दबोचा

मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार युवक।

सेनापति (मणिपुर), 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने मणिपुर के सेनापति जिले के माओ थानांतर्गत फिकॉमेई जंक्शन पर एक संदिग्ध को जांच के दौरान गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान असम के बताबाड़ी निवासी 30 वर्षीय एआई ममून के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि जांच के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और अन्य सामान बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने बताया कि ममून के पास से डब्ल्यूवाई टैबलेटों के पांच पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 5.7 किलोग्राम है। इसके साथ ही एक चारपहिया वाहन, एक मोबाइल फोन, एक डेबिट कार्ड और 1420 रुपये नकद भी जब्त किए गए।

अधिकारियों ने मामले की पूछताछ शुरू कर दी है और नशीले पदार्थों की आपूर्ति शृंखला का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश