
इंफाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राजधानी इंफाल सहित पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद चाक-चौबंद किया गया है।
केइसमपट और मोइरंगखोम जंक्शन जैसे प्रमुख स्थानों पर सेना और असम राइफल्स के साथ-साथ राज्य बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
15 अगस्त के समारोहों के लिए प्रथम मणिपुर राइफल्स मैदान और जिला मुख्यालय में अभ्यास चल रहा है, जिसमें सीआरपीएफ, पुलिस, असम राइफल्स के जवान और छात्र मार्च-पास्ट अभ्यास में भाग ले रहे हैं। सीआरपीएफ ने कहा कि उसने बुधवार को रणनीतिक स्थानों पर मोबाइल चेक पोस्ट स्थापित किए, 443 वाहनों का निरीक्षण किया और 722 व्यक्तियों की तलाशी ली।
कई प्रतिबंधित संगठनों द्वारा शुक्रवार को आम हड़ताल के आह्वान के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है।——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
