Assam

मणिपुर में सुरक्षा अभियान तेज: छह उग्रवादी गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त

मणिपुर में गिरफ्तार उग्रवादियों की तस्वीर।

इम्फाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने राज्यभर में उग्रवाद विरोधी अभियानों को तेज करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई अवैध हथियार और रंगदारी पर सख्ती के तहत की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इम्फाल पश्चिम के मणिपुर कॉलेज रोड के पास सिंगजामेई चिंगामखा क्षेत्र से 34 वर्षीय निंगथौजम हीरोजीत को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 7.65 एमएम पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक सिल्वर ग्रैंड आई20 कार जब्त की गई।

वहीं, बिष्णुपुर जिले के नाओदाखोंग मखा लैकाई निवासी 48 वर्षीय ख. रतन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि 3 जुलाई को उसके घर पर हुए छापे में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे। पुलिस ने उसी मामले की जांच के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया है।

इम्फाल पश्चिम के थांगल बाजार स्थित कस्तूरी ब्रिज के पास से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (एमएफएल) के दो कैडरों — मोइरांगथेम गांधी सिंह (34) और मुतुम आनंद मैतेई (37) को पकड़ा गया। दोनों व्यापारियों से वसूली और धमकाने के मामलों में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 4,050 रुपये नकद बरामद किए।

इसी कड़ी में थौबल जिले के लेइरोंगथेल पित्रा, नोंगपोक सेक्माई थाना क्षेत्र से आरपीएफ/पीएलए के एक सदस्य कोइजाम समनंदा मैतेई (29) को गिरफ्तार किया गया। उस पर आम लोगों से जबरन वसूली और संगठन के लिए नए कैडर की भर्ती का आरोप है। एक मोबाइल फोन और एयरटेल सिम कार्ड जब्त किया गया।

इसके अलावा, बिष्णुपुर जिले के कुम्बी सेतुपुर मयाई लैकाई निवासी 32 वर्षीय थोकचोम इबुंगो सिंह, जो कि पहले प्रेपाक (प्रो) का सदस्य रह चुका है, अब केसीपी (अपुनबा) में शामिल हो चुका था। उसे घर से हिरासत में लिया गया और उसके पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सतत अभियान राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और प्रतिबंधित संगठनों के प्रभाव को समाप्त करने की दिशा में चलाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top