लखनऊ, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस और श्री कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बुधवार को मातहतों को कानून एवं सुरक्षा व्यस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर आयोजित समस्त आयोजन, कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा आदि को सूचीबद्ध कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बना ले। कार्यक्रम से पूर्व चेकिंग जरूर कर लें।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा,एयरपोर्ट होटल और सभी सार्वजनिक स्थल पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यस्था कर ली जाए। पुलिसकर्मी प्रदेश के सभी जिलों की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभिया चलाए। ड्रोन पर प्रतिबंध हैं। यदि अगर कोई ड्रोन चलाता दिखे तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर हो रही हर गतिविधि पर पुलिस पैनी नजर रखें। भ्रामक और अफवाह खबरें, वीडियो फोटो वायरल करता है, जिससे शान्ति सोहार्द बिगड़ने की संभावना है तो तत्काल पुलिस इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
