
कोलकाता, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के सभी तालाबों के चारों ओर घेराबंदी की जाएगी और पूरे क्षेत्र में बेहतर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
यह निर्णय 11 सितंबर की रात हुई उस दुखद घटना के बाद लिया गया है, जब आर्ट्स फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन के नाट्य मंच द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 21 वर्षीय छात्रा अनामिका मंडल तालाब में डूब गई थीं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात करीब 10:30 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद छात्रों और अभिभावकों ने विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा की खामियों पर गंभीर सवाल उठाए। बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी त्रासदी को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
