Madhya Pradesh

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने विदिशा में एसआईआर संबंधी कार्यों की समीक्षा, कहा-मैपिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करें

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने विदिशा में एसआईआर संबंधी कार्यों की समीक्षा

विदिशा, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है। अतः मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मैपिंग कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी निर्वाचन की तैयारी सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार गुरुवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के प्रवास के दौरान जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश यादव भी उपस्थित रहे।

सचिव विनोद कुमार ने कहा निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की आधारशिला है। प्रत्येक मतदाता का नाम सही रूप से सूची में दर्ज होना ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की पहली शर्त है। अतः सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची के अद्यतन में कोई त्रुटि न रहे। मैपिंग और पुनरीक्षण कार्यों को समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बेतवा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल गुप्ता ने जिले की सभी पांच विधानसभाओं विदिशा, गंजबासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद के एसडीएम (ईआरओ) ने अपडेट जानकारी साझा की है। कलेक्टर ने जिले में अब तक संपादित कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि जिले में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ नियुक्ति, मतदाता सूची अद्यतन, मैपिंग, मुद्रण एवं वितरण कार्य निरंतर गति से चल रहे हैं। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई, जिसमें कुल मतदान केंद्रों, बीएलओ की संख्या, प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों, भवन एवं अनुभाग परिवर्तन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। टेबल टॉप अभ्यास और तुलनात्मक विश्लेषण बैठक के दौरान टेबल टॉप अभ्यास कराया गया, जिसमें वर्ष 2003 एवं वर्ष 2025 के मतदाताओं तथा उनके परिवार की जानकारी का तुलनात्मक विश्लेषण विधानसभा-वार प्रस्तुत किया गया।

विनोद कुमार ने निर्देश दिए कि मैपिंग कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए ताकि आगामी निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का संकलन शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य को गंभीरता से लें तथा बूथ स्तर पर मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुद्रण एवं वितरण कार्य की समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए कुल 1347 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। ये बीएलओ कुल 11 लाख 20 हजार 532 मतदाताओं को एनवायरमेंट फॉर्म वितरित करेंगे। अब तक किए गए मुद्रण एवं वितरण कार्य की विधानसभा-वार जानकारी प्रस्तुत की गई। तैयारियों की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत अब तक कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जा चुके हैं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावाजिला स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ और कंट्रोल रूम का गठन,सभी बीएलओ का प्रशिक्षण पूर्ण, बीएलओ परिचय पत्र एवं किट का वितरण संपन्न। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाजनक और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण तैयारी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर