Uttar Pradesh

हापुड़ : सड़क हादसे में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और चालक घायल

दुर्घटना ग्रस्त वाहन
अस्पताल जाती मंत्री गुलाबदेवी

हापुड़, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मंत्री और उनका चालक घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मंत्री गुलाब देवी दिल्ली से बिजनाैर एक कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए अमरोहा जा रही थीं। सुरक्षा के तहत उनके आगे एक पिकेट पुलिस चल रही थी। पिलखुआ थाना क्षेत्र ​छिजारसी टोल के पास पिकेट पुलिस के आगे चल रही प्राइवेट कार के चालक ने ब्रेक लगा दिया। इस पर पिकेट वाहन के चालक ने भी ब्रेक लगा दी, लेकिन जिस कार में मंत्री थी, उसका ड्राइवर समझ नहीं पाया और कार पिकेट वाहन से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। हादसे में चालक सतवीर भी घायल हुआ है।

इधर सड़क हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी, एसपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये। घायल मंत्री और चालक को रामा अस्पताल ले जाया गया। जानकारी पर मुख्य चिकिस्ता अधिकारी डा. सुनील त्यागी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया कि चालक के हाथ और मंत्री के माथे पर मामूली चाेटें आई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top