धर्मशाला, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित किए गए बी.एड. द्वितीय सत्र के परीक्षा परिणाम में राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. आरती वर्मा ने बताया कि इस बार द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के कुल 236 प्रशिक्षु अध्यापकों ने परीक्षा दी। जिनमें प्रशिक्षु अध्यापिका रीतिका धीमान ने महाविद्यालय स्तर पर 289 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 4 प्रशिक्षु जिनमें सृष्टि वर्मा, आरती ठाकुर, इन्दु बाला और प्रिया 288 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि सलोनी और संस्कृति चौधरी को 286 अंकों पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि 236 परीक्षार्थियों में 99.15 फीसदी परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है। इसके अतिरिक्त कुल परीक्षार्थियों में से 94 प्रशिक्षु ऐसे हैं जिन्होंने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
प्राचार्या एवं प्राध्यापक वर्ग ने प्रशिक्षुओं एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम मेहनत, अनुशासन और नियमित अध्ययन का प्रतिफल है। महाविद्यालय ने विश्वास जताया है कि आगामी सत्रों में भी प्रशिक्षुओं का यह सारस्वत वर्चस्व इसी प्रकार कायम रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
