RAJASTHAN

मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशन

मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशन

जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान दलों में नियोजित होने वाले कार्मिकों का शनिवार को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर की मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्र अंता में उपचुनाव के लिए मतदान दलों के कार्मिकों का रेण्डमाइजेशन मिनी सचिवालय स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया।

रेण्डमाइजेशन में महिला व दिव्यांग बूथ सहित कुल 268 पोलिंग बूथों पर नियोजित होने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियो ग्राफर ऑब्जर्वर सहित मतदान दल कार्मिकों का रेण्डमाइजेशन करते हुए उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण के लिए आदेश जारी किए गए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल, मतदान दल प्रकोष्ठ प्रभारी व सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मोहनलाल, एनआईसी उप निदेशक मनीष शर्मा मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top