Bihar

विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किये जाने वाले ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न

अररिया फोटो: परमान सभागार में ईवीएम रेंडमाइजेशन

अररिया, 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव के क्रम में जिले के नरपतगंज, रानीगंज (अजा), फारबिसगंज,अररिया, जोकीहाट, सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा द्वितीय रैंडमाइजेशन परमान सभागार में बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों,उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहे।

द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केंद्रवार आवंटित ईवीएम की सूची तथा सुरक्षित ईवीएम की सूची सभी प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई। ये ईवीएम मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top