
गोपालगंज, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेंडमाइजेशन शनिवार को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। यह प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई। रैंडमाइजेशन का कार्य पूर्वाह्न समाहरणालय सभाकक्ष, गोपालगंज में आयोजित हुआ, जिसमें निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रमुख अभ्यर्थी, उनके प्रतिनिधि और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक उपस्थित रहे।
द्वितीय रेंडमाइजेशन की यह तकनीक और प्रशासनिक प्रक्रिया ईएमएम पोर्टल के माध्यम से पूरी की गई। इस दौरान प्रथम रेंडमाइजेशन में चयनित ईवीएम मशीनों को मतदान केंद्र वार यादृच्छिक रेन्डम रूप से आवंटित किया गया। इसके साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार मशीनों की सटीक वितरण सूची तैयार की गई, जिसे संबंधित प्रत्याशियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ साझा किया गया।
रैंडमाइजेशन के बाद जिन मशीनों का उपयोग मतदान केंद्रों पर नहीं होना है, उन्हें सुरक्षित ईवीएम और वीवीपैट के रूप में अलग से रखा गया है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग केवल उन स्थितियों में किया जाएगा जब किसी कारणवश मतदान के दिन कोई मशीन खराब या अप्रचालित पाई जाएगी।
इन मशीनों की सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कड़े प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 99-बैकुण्ठपुर, 100-बरौली, 101-गोपालगंज, 102-कुचायकोट, 103-भोरे और 104-हथुआ के लिए यह पूरी प्रक्रिया एक साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी तथा सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रक्रिया के दौरान ईवीएम के यादृच्छिक चयन, सीरियल नंबर, तथा मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन भी किया गया।
निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि रैंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदान प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे। सभी मशीनों की सीलिंग, ट्रैकिंग और भंडारण कार्य भी आयोग की गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है।
द्वितीय रेंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद मतदान केंद्र वार आवंटित ईवीएम की सूची एवं सुरक्षित मशीनों की सूची सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दी गई है। अब ये ईवीएम निर्धारित मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंद्रों पर प्रयुक्त की जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra