Bihar

समस्तीपुर में सभी मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न

Matdan parsikshan me lage karmi
Matdan parsikshan me lage karmi

समस्तीपुर , 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में समस्तीपुर जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशन में बुधवार को सभी मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी एक साथ उपस्थित रहे और उन्होंने मतदान प्रक्रिया के हर पहलू की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण का आयोजन दो प्रमुख केंद्रों — डीएवी पब्लिक स्कूल, मोहनपुर और संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर — पर किया गया। डीएवी केंद्र पर 514 मतदान दलों के कुल 2056 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि संत कबीर महाविद्यालय केंद्र पर 200 मतदान दलों के 800 कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी मतदान कर्मियों ने एक साथ बैठकर मतदान दिवस की संपूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के संचालन, विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति, मॉक पोल, मतगणना की तैयारी तथा आपात स्थिति में किए जाने वाले उपायों को विस्तार से समझा।

प्रशिक्षण के दौरान जनरल ऑब्जर्वर श्रीमती बी. माहेश्वरी ने दोनों केंद्रों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों के उत्साह, अनुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की। वहीं नोडल पदाधिकारी-सह-जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार की सक्रिय उपस्थिति ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन को और सुदृढ़ बनाया। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि वे मतदान दिवस पर समय से केंद्र पर पहुंचें, मतदाताओं के साथ शालीन व्यवहार करें और प्रत्येक मतदाता को बिना किसी दबाव के मतदान करने में सहयोग दें।

प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव और तनवीर आलम के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। डीएवी स्कूल केंद्र पर मीडिया समन्वयक सुभीत कुमार सिंह,मंगलेश कुमार, राकेश कुमार, मनिंदर सिन्हा समेत अन्य प्रशिक्षकों ने मतदान प्रक्रिया की बारीकियों, ईवीएम हैंडलिंग, फॉर्म 17ए, 17सी और रिटर्न ऑफ पोल दस्तावेजों के सही प्रबंधन पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंत में सभी कर्मियों की समझ और तत्परता को परखने के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें सभी मतदान कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह द्वितीय चरण का प्रशिक्षण समस्तीपुर जिला प्रशासन की चुनावी प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रतीक है। इससे न केवल मतदान कर्मियों की तैयारी मजबूत हुई है, बल्कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विश्वास जताया कि समस्तीपुर जिले में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी, जिससे लोकतंत्र का यह महापर्व गौरव और विश्वास के साथ मनाया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top