Bihar

प्रेक्षको की उपस्थिति में मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन पूरा

प्रेक्षको के साथ बैठक करते अधिकारी गण

पूर्वी चंपारण,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक गणो की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले मतदान कर्मियों का शुक्रवार को दूसरा रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 4095 मतदान केंद्रों के लिए कुल 18168 मतदान कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कर दिया गया है जिनकी मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई जाएगी। रेंडमाइजेशन में जिला के सभी 12 विधानसभाओं के लिए मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विधानसभा वार कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया गया कि रक्सौल विधानसभा के लिए 1460,सुगौली विधानसभा के लिए 1488, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 1584, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के लिए 1384, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 1412, केसरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 1364, कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1324, पिपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 1868, मधुबन विधानसभा क्षेत्र के लिए 1388,मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 1628, चिरैया विधानसभा क्षेत्र के लिए 1584 एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र के लिए 1688 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है।

रेंडमाइजेशन के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रेक्षक गण को बताया गया कि जिला के 4095 मतदान केंद्रों में 132 मतदान केंद्र वैसे होंगे जिसे केवल महिलाएं संचालित करेंगी, प्रत्येक विधानसभा में एक सहित कुल 12 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिसे केवल युवा वर्ग के कर्मीकरण संचालित करेंगे एवं 12 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिसे दिव्यांगजन कर्मियों के द्वारा संचालित किया जाएगा। इस प्रकार जिला में कुल 156 विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 1281 ऐसे मतदान केंद्र मिक्सड रूप में चिह्नित किए गए हैं जहां पर दो मतदान कर्मी पुरुष एवं दो मतदान कर्मी महिला होंगे। रेंडमाइजेशन के समय जिला के सभी विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top