HimachalPradesh

डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 सितंबर से

बोर्ड अध्यक्ष।

धर्मशाला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन डी.एल.एड. सीईटी-2025 की मेरिट सूची के आधार पर बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया की 23 सितंबर से शुरू होगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-27 के लिए शेष 1152 सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसलिंग 23 से 25 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।

बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तथा श्रेणीवार आरक्षित बची सीटों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं और जमा दो), हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी/उप-श्रेणी प्रमाण पत्र, आवश्यक शपथ पत्रों की मूल प्रति व सत्यापित प्रतियां साथ लानी होंगी। इसके अतिरिक्त बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया बायो-डेटा फॉर्म भरकर लाना भी अनिवार्य होगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और वार्ड ऑफ एक्स-सर्विसमैन श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र अथवा शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीट आवंटन केवल एक बार ही मेरिट के आधार पर किया जाएगा और इच्छित संस्थान में सीट उपलब्ध होने पर ही आवंटन संभव होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता पहले से तय कर काउंसलिंग में भाग लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमाण पत्र और शपथ पत्र केवल डी.एल.एड. सीईटी-2025 प्रोस्पेक्टस में दिए गए प्रारूप के अनुसार ही मान्य होंगे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top