Uttrakhand

दूसरे चरण के प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह

पौड़ी गढ़वाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पंचायत चुनाव के तहत मतदान के दूसरे चरण में शामिल 7 ब्लाकों की 16 जिला पंचायत सदस्य सीटों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं। दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होना है।

शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मैदान में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। इस चरण में यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी कोट व कल्जीखाल ब्लाक शामिल हैं।

इनमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर लिए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के आरओ व मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी विकेश कुमार यादव ने बताया कि दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होगा। जिसमें जिले के सात ब्लाकों में जिला पंचायत सदस्य पद की 16 सीटें हैं। जिनमें 64 प्रत्याशी हैं। जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top